चिचोली।(किशोर पाल) जिले में सौगान तस्करी के मामले आए दिन सामने आते है। इस पर वन विभाग कार्रवाई भी कर रहा है। बीती रात जिले के सावलीगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमले की सक्रियता से एक बार फिर सावलीगढ़ रेंज में अवैध सागौन के परिवहन की गतिविधियों को रोकने में सफलता हासिल की गई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह भदोरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर डीएफओ पश्चिम वन मंडल वरुण यादव, एसडीओ गौरव मिश्रा के दिशा निर्देशन में वन अमले ने चिरापाटला सर्किल के तहत आने वाले कामठामाल से पीपल मार्ग के बीच वाहन रोककर हजारों रूपए का अवैध सागौन जब्त की है, वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
श्री भदौरिया ने बताया कि वाहन को चिचोली के सावलीगढ़ वन परीक्षेत्र कार्यालय में खड़ा करवाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी देवीचरण अखंडे, संगीत मोरले के विरूद्ध वनोपज की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में 0.358 घन मीटर कुल 21 हजार 429 कीमत की सागौन को जब्त किया गया है। फिलहाल पीओआर की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में चिरापाटला डिप्टी रेंजर दयाशंकर तिवारी, डिप्टी रेंजर सोमजी उईके, बीट गार्ड चिरापाटला एवं बीट गार्ड चूना हजूरी प्रमुख रूप से शामिल रहे।