Gold Price Update: ग्राहकों की खुली किस्मत, सोना हुआ 5145 रुपए सस्ता, अब 29867 रुपए में करें खरीदारी
Open luck of customers, gold became cheaper by Rs 5145
Gold Price Update: सोना (Gold) खरीदने का सही मौका आ चुका है। अभी शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है और सोना(Gold) भी लगातार सस्ता हो रहा है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से ग्राहक खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इस समय गिरावट के बाद सोना (Gold) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5145 रुपये और चांदी 17442 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं इस गिरावट के बाद सोना (Gold) एकबार फिर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गया है। वहीं सोने को 29867 रुपए में भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आप खबर को पूरा पढ़े।
बुधवार ही 281 रुपए सस्ता हुआ सोना
पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले बुधवार को सोना (Gold Price) 281 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी (Silver) की कीमत में 412 रुपये प्रति किलो की दर से नरमी दर्ज की गई। इससे पहले सोमवार को सोना (Gold) 719 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ था जबकि चांदी (Silver) की कीमत में 1824 रुपये प्रति किलो की दर से नरमी दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि मंगलवार को ईद की वजह से सोने-चांदी का रेट जारी नहीं हुआ था।
बुधवार को सोना (Gold Price) 281 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51055 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold) 719 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 51336 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को चांदी (Silver Price) 412 रुपये सस्ता होकर 6538 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले सोमवार को चांदी 1824 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 62950 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
ऐसे मिलेगा 29867 रुपये में सोना (Gold)
दरअसल, सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से तय की जाती है। बुधवार को 24 कैरेट सोना 281 रुपये सस्ता होकर 51055 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 279 सस्ता होकर 50851 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 228 सस्ता होकर 46796 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 211 रुपये सस्ता होकर 38291 रुपये था।
14 कैरेट वाला सोना 165 रुपये सस्ता होकर 29867 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह से आप 14 कैरेट का सोना मात्र 29867 रुपये प्रति तोले की दर से खरीद सकते है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5145 और चांदी 17442 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5145 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17442 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।