चोरी का अजीब मामला: सामने पहरा देता रहा सिक्योरिटी गार्ड, ताला तोड़ सीसीटीवी सहित लाखों का सामान ले उड़े चोर
Betul news: जिले में शातिर चोरों की संख्या काफी बढ़ गई है। आए दिन चोर नए-नए तरीकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिले के मुलताई में स्थित सरकारी कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड बाहर पहरा दे रहा था। इसके बावजूद चोरों ने यहां से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में सिक्योरिटी गार्ड को पता ही नहीं चला कि चोरी कब हो गई। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने यहां का सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर तक चुरा लिए ताकि किसने चोरी की इसका पता ना चल सके।
कालेज की प्राचार्य वर्षा खुराना ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है। प्राचार्य ने बताया कि अज्ञात चोरों ने कॉलेज के एक कमरे का ताला तोड़ा। इसके बाद दो डीवीआर, कंप्यूटर स्क्रीन, कंप्यूटर सिस्टम, टीवी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट राउटर, प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर मशीन, म्यूजिक सिस्टम, और ट्रेजरी ऑफिस में रखें सीपीयू मुख्य कंप्यूटर सिस्टम भी चोरी कर लिया इसके साथ ही चोर अपने साथ कालेज का सरकारी रिकॉर्ड तक ले गए। कॉलेज में जिस समय चोरी हुई, उस दौरान वहां पर एक सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात था लेकिन गार्ड को चोरी कब और कैसे हुई, इसका पता ही नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।