आगजनी में खाक हुई गद्दा फैक्ट्री का तहसीलदार ने किया निरीक्षण, संचालक से की चर्चा
Tehsildar inspected mattress factory destroyed in arson, discussed with owner
चिचोली(किशोर पाल)। बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के ग्राम चूड़िया में स्थित दीपक यादव की गद्दा फैक्ट्री और मकान में भीषण आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी में मकान सहित फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आज तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत और पटवारी लवप्रीत सोनी ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से चर्चा की।
तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत ने बैतूल वार्ता से चर्चा में बताया कि आज घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फैक्ट्री मालिक से चर्चा की गई है। फैक्ट्री के पास स्थित मकान भी जल गया है। आग किन कारणों से लगी है यह भी अज्ञात है। पटवारी द्वारा पंचनामा तैयार किया जा रहा है। शासन के नियमानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
ऐसे धू-धू कर जल गई थी फैक्ट्री
कल 5 मई को चूड़िया में स्थित दीपक यादव की गद्दा फैक्ट्री में आग लगी थी आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग से मकान और फैक्ट्री जल गई। इससे दीपक यादव के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी में फैक्ट्री में रखे 100 नग गद्दे, गद्दे बनाने की मशीन, सिलाई मशीन, 2 टन रूपए और 9 टन कपड़ा जलना बताया गया था।